लक्सरः रामलीला महोत्सव के मंचन में भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई. वहीं, शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते समय बारात का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने जगह-जगह आरती उतार कर प्रभु की पूजा अर्चना की. इस दौरान बारात में झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
बता दें कि लक्सर शहर में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से चल रही राम लीला में शनिवार को प्रभु श्रीराम ने शिव धनुष तोड़कर सीता स्वयंवर जनक दुलारी का वरण किया. इसके बाद राजा जनक के बुलावे पर राजा दशरथ अपने पुत्रों की बारात लेकर मिथिलानगरी पहुंचते हैं.इस दौरान रविवार को शहर में बारात निकाली गई. बारात में राम-लक्ष्मण सहित चारों भाइयों के अलावा राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, ब्रह्मा सहित कई आकर्षक झांकियां थीं.