रुड़की:शहर में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' रैली निकाली. जिसके तहत नगरवासियों को बेटियों के प्रति जागरूक किया गया. ये रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बाल विकास परियोजना कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई.
इस दौरान स्लोगन लिखी तख्तियां और नारे लगाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने कहा कि अक्सर बेटे और बेटियों में भेद किया जाता है जबकि, इस दौर में बेटियां बेटों से कम नहीं है. बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है. चांद पर पहुंचने से लेकर हवाई जहाज और अन्य कार्यों में बेटियों का भरपूर योगदान है.