उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर में निकाली गई 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' रैली, बेटियों के प्रति लोगों को किया जागरूक - rally in roorkee

बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' को लेकर रैली निकाली गई. बेटियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से ये रैली निकाली गई.

rally
रैली

By

Published : Jan 21, 2020, 9:55 PM IST

रुड़की:शहर में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' रैली निकाली. जिसके तहत नगरवासियों को बेटियों के प्रति जागरूक किया गया. ये रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बाल विकास परियोजना कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई.

"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" को लेकर निकाली रैली.

इस दौरान स्लोगन लिखी तख्तियां और नारे लगाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने कहा कि अक्सर बेटे और बेटियों में भेद किया जाता है जबकि, इस दौर में बेटियां बेटों से कम नहीं है. बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है. चांद पर पहुंचने से लेकर हवाई जहाज और अन्य कार्यों में बेटियों का भरपूर योगदान है.

ये भी पढ़ें:थाईलैंड की तर्ज पर राज्य में डिसीजन सपोर्ट सिस्टम होगा विकसित, आपदाओं में मिलेगा लाभ

सहायिकाओं ने कहा बेटियां हमारा गौरव है, उन्हें पढ़ाना चाहिए. ऐसे में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान पूरे देश में चल रहा है. बेटियों के लिए सरकार भी कई तरह की योजनाएं चला रही है. आधुनिकता के दौर में बेटियों की भूमिका बराबर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details