हरिद्वार: दो साल बाद जिला कारागार हरिद्वार में फिर से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. कोरोना के कारण बीते दो सालों से बहनें जेलों में बंद अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पा रही थीं. लेकिन इस बार बिना किसी पाबंदी के जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके लिए जेल प्रशासन में तैयारियां शुरू कर दी है.
इस साल जेल में बंद बंदियों की कलाई नहीं रहेंगी सूनी, हरिद्वार जिला जेल में मनाया जाएगा रक्षाबंधन - उत्तराखंड ताजा समाचार
जिला कारागार हरिद्वार में दो साल बाद रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन के लिए विशेष छूट दी है. इसी दिन सुबह से शाम तक किसी भी समय बहन अपने भाई को राखी बांधने आ सकती हैं. बीते दो सालों से कोरोना के कारण जेल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जा रहा था.
बता दें कि जिला कारागार हरिद्वार में लगभग 1250 से अधिक पुरुष और 60 से ज्यादा महिला कैदी बंद हैं. इसीलिए यहां पर रक्षाबंधन जैसे त्योहार बनाना जेल प्रशासन के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है. इसीलिए जेल प्रशासन इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 2 साल बाद जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन मनाने के लिए किसी भी तरह की टाइमिंग जिला कारागार में नहीं रखी गई है. उस दिन देर शाम तक भी बहने अपने भाइयों को राखी बांध सकेगी. जेल प्रशासन का प्रयास है कि पेशी पर आने वाली बहनों और भाइयों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो.