उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाइयों की फोटो देखकर रक्षाबंधन मनाती हैं बहनें, भाई देश की रक्षा लिए सीमा पर है तैनात - रुड़की न्यूज

देश भर में आज रक्षा बंधन को त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन कुछ बहने ऐसी भी जिन्हें भाई उनके पास नहीं है. बल्कि वो देश की सीमाओं पर तैनात है. ऐसे में बहने उनकी फोटो को राखी बांधकर त्योहार मना रही है.

रक्षा बंधन

By

Published : Aug 15, 2019, 6:44 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 7:44 PM IST

रुड़की: देशभर में स्वतत्रंता दिवस और रक्षा बंधन का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. भाई की कलाई पर बहने राखी बांध रही है और भाई उनकी रक्षा का वचन दे रहे हैं, लेकिन कुछ बहनें ऐसी भी है, जो अपने भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पाती. क्योंकि उनके भाई देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं. ऐसे में बहनें उनकी फोटो को देखकर रक्षाबंधन मनाती हैं. जहां एक ओर भाई के पास न होने का गम में उनकी आंखें नम है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें गर्व महसूस होता है कि उनका भाई मातृभूमि की सेवा कर रहा है.

भाइयों की फोटो देखकर रक्षाबंधन मनाती हैं बहनें.

देश की सीमाओं पर तैनात सेवा के जवान अधिकांश त्योहारों पर अपने घर नहीं आ पाते हैं. क्योंकि देश उनके लिए पहले है और परिवार बाद में, ताकि उनकी वजह से पूरा देश शांति से त्योहार मना सके. देश की रक्षा करने वाले जवानों के परिवारों को भी इस पर गर्व महसूस होता है.

पढ़ें- उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्योहार, महिलाओं को बस में फ्री सफर का तोहफा

रुड़की के ढंडेरा स्थित अशोक नगर कॉलोनी में कई परिवार के ऐसे हैं, जिनके भाई सेना में है. इन परिवारों में त्योहार पर खुशी का माहौल तो होता है, लेकिन कहीं ना कहीं अपनों के करीब ना होने पर आंखें नम भी हो जाती है. कॉलोनी की अधिकतर बहनें अपने भाइयों की तस्वीर को सामने रखकर रक्षाबंधन मनाती है. हालांकि, राखी डाक के जरिए भी उन्हें भेजी जाती हैं.

Last Updated : Aug 15, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details