उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत ने उमेश कुमार से की मुलाकात, बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़नी है लंबी लड़ाई

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार से मुलाकात की और उनकी जमकर तारीफ भी की. उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में खासकर पहाड़ी क्षेत्र में किसानों का बुरा हाल है, जिस पर सरकार के ध्यान देना चाहिए.

Rakesh Tikait
Rakesh Tikait

By

Published : Nov 18, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 7:03 PM IST

रुड़की: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उत्तराखंड दौरे पर हैं. शुक्रवार 18 नवंबर को वे रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान राकेश टिकैत ने विधायक उमेश कुमार जमकर तारीफ की. साथ ही सरकार और विपक्ष के विधायकों पर कटाक्ष भी किया.

राकेश टिकैत कहा कि उमेश कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में ज्यादातर विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और वह जनता की आवाज नहीं उठा रहे हैं. उत्तराखंड के अन्य विधायकों को भी उमेश कुमार की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना चाहिए और लड़ाई लड़नी चाहिए.

राकेश टिकैत ने उमेश कुमार से की मुलाकात
पढ़ें- किच्छा श्रमिक आंदोलन में पहुंचेंगे राकेश टिकैत, केंद्र सरकार को बताया 'झूठिस्तान का बादशाह'

वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड में खासकर पहाड़ी क्षेत्र में किसानों का बुरा हाल है, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को संगठित होकर संगठन में अपनी ताकत दिखानी है, देश में विपक्ष कमजोर है, अगर विपक्ष कमजोर रहेगा तो देश में तानाशाह पैदा होंगे, इसलिए विपक्ष को मजबूत होना पड़ेगा.

Last Updated : Nov 18, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details