उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Agnipath Scheme: देशभर में प्रदर्शन करेगी भाकियू, राकेश टिकैत बोले- RSS का बलि प्रथा परिवार से है नाता

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भारतीय किसान यूनियन का तीन दिवसीय चिंतन शिविर चल रहा है. शुक्रवार को चिंतन शिविर का दूसरा दिन था. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस और अग्निपथ योजना के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलि प्रथा परिवार से आता है.

Rakesh Tikait
Rakesh Tikait

By

Published : Jun 17, 2022, 9:24 PM IST

हरिद्वार: इन दिनों हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का तीन दिवसीय चिंतन शिविर चल रहा है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर तीखा प्रहार करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संघ की तर्ज पर किसानों की भी शाखाएं लगाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सेना में शुरू की जा रही अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए बताया है कि 30 जून को भारतीय किसान यूनियन देश के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी.

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सेना में अग्निपथ योजना शुरू करने का चारों ओर विरोध हो रहा है. भारतीय किसान यूनियन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ है. इसीलिए भारतीय किसान यूनियन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर 30 जून को प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएगी.

देशभर में प्रदर्शन करेगी भाकियू.
पढ़ें- Agnipath scheme protest: चंपावत में बीजेपी ऑफिस पर आक्रोशित युवाओं ने बोला हल्ला, PM मोदी के फाड़े पोस्टर-बैनर

इसके अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक पत्रिका निकाली जाती है, जिसका नाम राष्ट्रदेव है. उसमें उनके गांव सिसौली वासियों को खालिस्तान का समर्थक बताया गया है. साथ ही उनके परिवार और संगठन भारतीय किसान यूनियन के बारे में गलत लिखा गया है, जिसका वे विरोध करते हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ किया है कि यदि अगले संस्करण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी गलती नहीं सुधारी यानी उसका खंडन नहीं किया तो वो लेखक और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए हैं और साथ ही किसानों की शाखा लगाकर आरएसएस की शाखा का विरोध करेंगे. किसान की शाखा में किसानों के हाथों में फर्जी लार्ठी नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए.

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वाले पूजा-पाठी तो लगते हैं, मंदिर भी जाते हैं, लेकिन असल में ये उस परिवार से हैं, जो मंदिरों में बलि देते थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में सिर्फ और सिर्फ जहर घोलने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details