उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महापंचायत में मोदी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, बोले- एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार के दिनारपुर में आज किसानों और मजदूर की महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता शामिल हुए. इस मौके पर राकेश टिकैत केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 7:35 PM IST

हरिद्वार:भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के आह्वान पर शनिवार को दिनारपुर में किसान-मजदूर महापंचायत हुई. इस महापंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU National spokesperson Rakesh Tikait) समेत कई किसान नेता शामिल हुए. इस मौके पर राकेश टिकैत केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के उत्पीड़न के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है. किसानों को अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा.

इस मौके पर टिकैत ने कहा कि मध्य प्रदेश मंडियां खत्म कर दी हैं. उत्तराखंड में भी मंडियां खत्म करने की साजिश हो रही है. दस साल पुराने ट्रैक्टर के चलन पर पाबंदी लगाई है. व्यावसायिक बिजली के कनेक्शन के लिए नया कानून बना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भू-माफिया को संरक्षण दे रही है और बाहरी लोग आकर सस्ते दाम पर यहां भूमि खरीद रहे हैं.

महापंचायत में मोदी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत.

पढ़ें-किसान नेता राकेश टिकैत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात, पीएम रिपोर्ट पर उठाये सवाल

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ठेकेदारी प्रथा शुरू कर दी है, कई विभाग ठेकेदार चला रहे हैं. देश में विपक्ष कमजोर होने से केन्द्र सरकार मनमानी पर उतर आई है. दिल्ली की घटना के बाद अब फिर से किसानों को सरकार के खिलाफ एकजुट होना होगा. उन्होंने किसानों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि किसानों को अपनी जमीन बचाकर रखनी होगी.

वहीं, अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि हर गांव का अलग-अलग गन्ना तोल सेंटर स्थापित करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा. किसानों का उत्पीड़न नहीं सहन किया जाएगा. किसानों को अपने हकों के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा. ब्लॉक अध्यक्ष गुरुपेज सिंह ढिल्लो ने कहा कि किसानों को एकजुट होकर हक-हकूक की लड़ाई लड़नी होगी. किसान मजदूर महापंचायत की अध्यक्षता प्रीतम सिंह चीमा एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details