हरिद्वार: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि इस साल के आखिर तक हरिद्वार और हल्द्वानी में कैंसर के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के साथ एक एमओयू साइन करेगी. जिसके तहत देहरादून, हरिद्वार या हल्द्वानी में से किसी एक जगह पर कैंसर हॉस्पिटल बनेगा.
इसके साथ ही अनिल बलूनी ने हरिद्वार में कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पार्टी जल्द ही पदाधिकारियों और मंत्री विधायकों के साथ बैठक करेगी. इस दौरान आगामी चुनाव की रणनीति तैयार होगी और पार्टी कैसे अपनी जीत का लक्ष्य हासिल कर सकती है, उसको लेकर मंथन होगा.
जल्द मिलेगी कैंसर के इलाज की सुविधा बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में इस समय जो लोक लुभावने वादों की राजनीति चल रही है, उससे प्रदेश की जनता प्रभावित नहीं होगी. प्रदेश की जनता को विकास चाहिए और विकास के मामले में भारतीय जनता पार्टी अन्य दलों की सरकारों से सबसे आगे है.
पढ़ें- TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल', गिरगिट भी कहा
इसके साथ ही बलूनी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में कुछ बोलते हैं और उत्तराखंड आकर कुछ और बोलते हैं. दिल्ली सीएम कभी भी अपने वादे पर अडिग नहीं रहते हैं.