उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, संग्रहालय बनाने की रखी मांग - हरिद्वार हिंदी समाचार

पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के मुख्य संरक्षक ने प्रदेश सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश सरकार से राज्य आंदोलनकारियों का एक संग्रहालय बनाने की मांग की है.

Haridwar
प्रदेश सरकार पर आंदोलनकारियों की अनदेखी का आरोप

By

Published : Nov 8, 2020, 3:21 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पहले हरिद्वार में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार से संग्रहालय बनाने की मांग की है. हरिद्वार पहुंचे पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार तत्काल ही राज्य आंदोलनकारियों का एक संग्रहालय बनाएं.

प्रदेश सरकार पर आंदोलनकारियों की अनदेखी का आरोप

पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में पढ़ाई जाने वाली किताबों में भी राज्य आंदोलनकारियों के इतिहास और बलिदान को शामिल करना चाहिए, ताकि यहां के बच्चे भी उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के इतिहास वाकिफ हो सकें. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार, लगातार राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा कर रही है.

ये भी पढ़ें: खुले में फेंक रहे बायो मेडिकल वेस्ट, आखिर कब नींद से जागेगा स्वास्थ्य महकमा?

वहीं, राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के मुख्य संरक्षक धीरेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार ना तो आंदोलनकरियो को चिन्हित कर रही है और ना ही उन्हें उचित पेंशन और भत्ते दिए जा रहे हैं. उन्होंने सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन मुख्यमंत्री को इससे कोई लेनादेना नहीं है. वहीं, उन्होंने चेतावनी दी है कि बेरोजगारी को लेकर राज्य आंदोलनकारी प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details