हरिद्वार:भारत सरकार में फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री के सदस्य और सलाहकार रामकुमार वालिया हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने साधु संतों का एक बार फिर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार बनने पर आभार व्यक्त किया. इस दौरान वालिया ने कहा कि जरूरत पड़ने पर यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बुलडोजर मंगवाए जाएंगे. बुलडोजर अतिक्रमण करने वालों और भ्रष्टाचार करने वालों को ठीक करने का काम करेंगे.
रामकुमार वालिया ने कहा कि बुलडोजर सब जगह चलेंगे, जहां बुलडोजर जा पायेगा और कितना भी बड़ा आदमी हो उसको भी अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा. जिस तरह यूपी में योगी आदित्यनाथ ने किया वैसे ही यहां भी किया जाएगा. गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार नहीं चलने दिया जाएगा. उत्तराखंड में सीएम को लेकर कहा कि आज शाम सीएम के नाम का पता चल जाएगा और सीएम पहाड़ से ही होगा.
यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आएंगे बुलडोजर: रामकुमार वालिया उत्तराखंड में योगी जैसा कोई नहीं: इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद ने कहा कि यूपी में योगी हैं पर यहां ऐसा कोई संत नहीं है. अगर ऐसा संत आएगा तो यहां भी बुलडोजर आ सकता है मगर योगी की टक्कर का कोई नहीं है. रामकुमार वालिया आज अवधूतमण्डल आश्रम में संतों द्वारा भाजपा को दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करने पहुंचे थे.
पढे़ं- ...तो क्या मुख्यमंत्री के रूप में फाइनल हो चुका है धामी का नाम !, पत्रकारों ने दे दी बधाई
बता दें, देहरादून के परेड ग्राउंड में 23 तारीख को शपथ ग्रहण होने जा रहा है. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे. साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के आने की संभावना है. इसके अलावा दो-तीन दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं.