उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री रवाना - Haridwar latest news

श्रीमहंत रविन्द्र पुरी (Shri Mahant Ravindra Puri) ने बताया कि पूर्व से चली आ रही पंरपरा का पालन करते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद हेतु खाद्य सामग्री प्रेषित की जा रही है. उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार श्रद्धालु जन मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर आज्ञा लेकर चारधाम यात्रा प्रारंभ करते थे.

rajbhog prasad and food items left for gangotri dham
गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री की रवाना

By

Published : Apr 30, 2022, 2:40 PM IST

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil bhartiya Akhara Parishad) और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज को गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री सौंपी. इस दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, रावल शिवप्रकाश महाराज व एसडीएम पूरण सिंह राणा ने झंडी दिखाकर राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री के ट्रक को गंगोत्री रवाना किया.

इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे. इस साल भी पूजा विधान सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते हुए ही किया जाएंगे. 2 मई को ऊखीमठ से गंगा की डोली प्रारम्भ होगी और भैरव घाटी में रात्री विश्राम के बाद 3 मई को गंगोत्री धाम पहुंचेगी.

गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री रवाना.

पढ़ें-टिहरी: रौलाकोट गांव के 113 परिवारों का विस्थापन, लॉटरी के माध्यम से आवासीय और कृषि भूमि आवंटित

श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि पूर्व से चली आ रही पंरपरा का पालन करते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद हेतु खाद्य सामग्री प्रेषित की जा रही है. उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार श्रद्धालु जन मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर आज्ञा लेकर चारधाम यात्रा प्रारंभ करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details