उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा राजाजी टाइगर रिजर्व, रेड अलर्ट जारी - हरिद्वार समाचार

दीपावली को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही वन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

etv bharat
15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा

By

Published : Nov 6, 2020, 7:47 PM IST

हरिद्वार:दीपावली को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. पार्क की सभी दस रेजों में वन कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है. साथ ही संघन पेट्रोलिंग के आदेश जारी किए गए हैं. रिजर्व की चीला रेंज में आज अंधेरचोड व रायवाला से सटे गंगा तटीय क्षेत्रों में गश्त की गई.

15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा राजाजी टाइगर रिजर्व.

अधिकारियों के अनुसार हर वर्ष दीपावली के अवसर पर शिकारियों द्वारा वन्यजीवों के शिकार की आशंका बढ़ जाती है. इसको देखते हुए पेट्रोलिंग को बढ़ाया गया है, कई टीमों के साथ ही पालतू हाथियों के माध्यम से गंगा तटीय क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है. यह अभियान दीपावली तक जारी रहेगा.

बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क 15 नवंबर से देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. वहीं प्रशासन ने पर्यटकों की सफारी के लिए 150 किलोमीटर का ट्रक भी तैयार कर लिया है. जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें :RTI के तहत मांगी गई सूचना न देना BDO को पड़ सकता है भारी, SDM ने दिए जांच के आदेश

जिसमें देसी पर्यटकों के लिए डेढ़ सौ रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए ₹550 का शुल्क रखा गया है. साथ ही रोजाना तीन सौ गाड़ियों को पार्क में जाने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details