हरिद्वार:विश्व प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया. इस मौके पर चीला रेंज में अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान विभाग के और पार्क प्रबंधन के कई अधिकारी मौजूद रहे. अब सैलानी 7 महीने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के साथ ही प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार कर सकेंगे. पार्क खुलते ही भारी संख्या में पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं.
विलुप्ति की ओर अग्रसर बाघों के संरक्षण व संवर्धन के लिए मशहूर राजाजी टाइगर रिजर्व के तीनों गेट आज सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं. पार्क की चीला रेंज में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पार्क के उपनिदेशक दीपक कुमार ने पिछले 5 माह से बंद गेट को खोला. इस मौके पर उप निदेशक दीपक कुमार का कहना है कि आज राजाजी पार्क को विधिवत रूप से खोल दिया गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने पार्क क्षेत्र में बहुत मेहनत की है. क्षेत्र की तमाम सड़कें काफी अच्छी हालत में हैं.