हरिद्वारः आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 15 नवंबर से राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. हर साल पांच महीने की वार्षिक बंदी के बाद नवंबर को यह गेट सैलानियों के लिए खोल दिए जाते हैं. गेट खोलने को लेकर पार्क महकमे ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
वन्यजीव प्रतिपालक ललित प्रसाद टम्टा ने चीला रेंज में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं. साथ ही मौके पर निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि सफारी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पर्यटन मार्गों को दुरुस्त करने के साथ ही सफारी वेलफेयर एसोसिएशन से सभी वाहनों को नियमों के पालन के तहत तैयार रहने को कहा गया है. साथ ही सभी आने वाले सैलानियों को कोविड के सभी नियमों का पालन करना होगा.