उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से खुलेंगे राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेट, सैलानी करेंगे वन्यजीवों का दीदार - राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा

बाघ समेत अन्य वन्यजीवों के दीदार करने के इच्छुक सैलानियों के लिए खुशखबरी है. 15 नवंबर यानी कल से राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेट खोल दिए जाएंगे.

raja ji park
राजाजी टाइगर रिजर्व

By

Published : Nov 14, 2020, 9:02 AM IST

हरिद्वारः आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 15 नवंबर से राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. हर साल पांच महीने की वार्षिक बंदी के बाद नवंबर को यह गेट सैलानियों के लिए खोल दिए जाते हैं. गेट खोलने को लेकर पार्क महकमे ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

कल से खुलेंगे राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेट

वन्यजीव प्रतिपालक ललित प्रसाद टम्टा ने चीला रेंज में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं. साथ ही मौके पर निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि सफारी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पर्यटन मार्गों को दुरुस्त करने के साथ ही सफारी वेलफेयर एसोसिएशन से सभी वाहनों को नियमों के पालन के तहत तैयार रहने को कहा गया है. साथ ही सभी आने वाले सैलानियों को कोविड के सभी नियमों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट पार्क के गर्जिया जोन के लिए 129 पर्यटकों ने करवाई बुकिंग

बता दें कि हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क 15 नवंबर से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए के लिए खोला जाना है. प्रशासन ने पर्यटकों की सफारी के लिए 100 किलोमीटर का ट्रैक भी तैयार कर लिया है. इसे लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. देशी पर्यटकों के लिए ₹150 और विदेशी पर्यटकों के लिए ₹550 का शुल्क रखा गया है. साथ ही रोजाना 300 गाड़ियों को पार्क में जाने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details