उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान, अन्नदाता परेशान - गेहूं की फसल को नुकसान

बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को हुआ है. ओलावृष्टि का से आम की फसल को भी काफी क्षति पहुंची है.

बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान

By

Published : Apr 8, 2019, 5:08 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मी के बीच बिन मौसम की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम तो किया है, लेकिन तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम में हुए अचानक इस बदलाव से गेंहू और सरसों की फसल को खासा नुकसान हुआ है, जिससे किसानों के चेहरे पर खासी मायूसी देखने को मिल रही है.

बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान

पढ़ें- कांग्रेस के घोषणा पत्र में मातृ सदन को दिख रही आशा की किरण, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को हुआ है. ओलावृष्टि का से आम की फसल को भी काफी क्षति पहुंची है.

किसानों का कहना है कि बे-मौसम हुई बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. किसानों का मानना है कि आज हुई बारिश और ओलावृष्टि थोड़ा ज्यादा समय के लिए हो जाती है तो नुकसान की संभावना बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details