उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप - रुड़की न्यूज

कर्मचारियों का विभाग पर आरोप है कि उनसे 8 घंटों की बजाय 12-12 घंटों की ड्यूटी करायी जा रही है. उसने 12 घंटों की बजाय 8 घंटे ही ड्यूटी करानी चाहिए. यूनियन के पदाधिकारी सुभान खान ने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा चाहिए.

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 1, 2019, 12:38 AM IST

रुड़कीःअपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने रेलवे विभाग और अपने उच्चाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने अपनी मांगों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया.

उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने रूड़की रेलवे स्टेशन परिसर में अपनी 10 सूत्रीय लंबित मांगों के समाधान करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अपने विभाग और आलाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बाद में मीडिया से बात करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि उनकी 10 मांगें हैं जिनमें मुख्य मांगें पुरानी पेन्शन नीति के आधार पर पेंशन मिलनी चाहिए और नई पेंशन खत्म होनी चाहिए. वहीं रेलवे कर्मचारियों के आवासों की भी स्थिति जीर्ण शीर्ण हो चुकी है उनकी भी जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करना चाहिए. रेलवे के गेटों पर रेलवे के अनुसार ही गेटमैन से ड्यूटी करने की भी पुरजोर मांग की.

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों का विभाग पर आरोप है कि उनसे 8 घंटों की बजाय 12-12 घंटों की ड्यूटी करायी जा रही है. उसने 12 घंटों की बजाय 8 घंटे ही ड्यूटी करानी चाहिए. यूनियन के पदाधिकारी सुभान खान ने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा चाहिए.

यदि विभाग ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वो रेल का चक्का जाम करने से भी नहीं चूकेंगे. पूरे मुरादाबाद मंडल के लगभग 16 हजार कर्मचारियों ने मंडल के अलग-अलग शाखाओं पर धरना प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details