उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंडरपास बनाने को लेकर रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण, व्यापारियों ने किया विरोध - लक्सर हिंदी समाचार

व्यापारियों ने अंडरपास बनाए जाने का भारी विरोध किया. व्यापारियों का कहना है कि यहां अंडरपास बनने से दोनों ओर का व्यापार प्रभावित होगा.

Laksar
रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 17, 2020, 9:38 AM IST

लक्सर:स्थानीय नागरिक रेल प्रशासन से पिछले कई सालों से ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे फाटक पर अंडरपास बनवाए जाने का विरोध कर रहे हैं. वहीं, रेल प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों ने ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे फाटक का मुआयना किया. इस दौरान उन्हें व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.

अंडरपास बनाने को लेकर रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण.


ADRM मुरादाबाद दिनेश शर्मा और सीनियर सेक्शन इंजीनियर बृजमोहन सिंह ने उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा के साथ पुराने रेलवे फाटक पर पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान आसपास के व्यापारियों ने अंडरपास बनाए जाने का भारी विरोध किया. व्यापारियों का कहना है कि यहां अंडर पास बनने से दोनों ओर का व्यापार प्रभावित होगा. इसलिए पहले से निर्धारित स्थान सोसायटी रोड पर ही अंडरपास बनाए जाने की मांग की.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में सड़क दुर्घटना के लगातार बढ़ रहे मामले, चिन्हित ब्लैक स्पॉट की नहीं हुई मरम्मत

वहीं, उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि वास्तव में शासन द्वारा निर्धारित स्थान पर अगर अंडरपास बनता है तो हरिद्वार रोड और पुरकाजी रोड की काफी दुकानें व भवन इससे प्रभावित होंगे. ऐसे में व्यापारियों और स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए सोसायटी रोड पर U-श्रेणी में अंडरपास बनाए जाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है. अब शासन स्तर पर जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी के अनुसार अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details