लक्सर:स्थानीय नागरिक रेल प्रशासन से पिछले कई सालों से ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे फाटक पर अंडरपास बनवाए जाने का विरोध कर रहे हैं. वहीं, रेल प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों ने ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे फाटक का मुआयना किया. इस दौरान उन्हें व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
ADRM मुरादाबाद दिनेश शर्मा और सीनियर सेक्शन इंजीनियर बृजमोहन सिंह ने उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा के साथ पुराने रेलवे फाटक पर पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान आसपास के व्यापारियों ने अंडरपास बनाए जाने का भारी विरोध किया. व्यापारियों का कहना है कि यहां अंडर पास बनने से दोनों ओर का व्यापार प्रभावित होगा. इसलिए पहले से निर्धारित स्थान सोसायटी रोड पर ही अंडरपास बनाए जाने की मांग की.