उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: रेलवे ने अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को दिया नोटिस - लक्सर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण समाचार

कुंभ 2021 के लिए लक्सर में नए प्लेटफॉर्म, बुकिंग स्टॉल, पार्किंग, नई रेलवे लाइन आदि कार्य बड़ी तेजी से किए जा रहे हैं. इसी बीच अवैध रूप से बनी सब्जी मंडी की दुकानों को हटाने के लिए रेलवे द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं.

laksar encroachment on railway station news
अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस.

By

Published : Oct 28, 2020, 11:44 AM IST

लक्सर:2021 में कुंभ मेले की तैयारी के मद्देनजर पूरे हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहा है. इसी के अंतर्गत लक्सर रेलवे स्टेशन पर भी विकास कार्य किये जा रहे हैं. रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म पर जाने वाले मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से सब्जी मंडी में बनी दुकानों को हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस थमाया गया है. नोटिस मिलने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

आपको बता दें लक्सर में नए प्लेटफॉर्म, बुकिंग स्टॉल, पार्किंग, नई रेलवे लाइन आदि कार्य बड़ी तेजी से किए जा रहे हैं. रेलवे के मुख्य मार्ग को लेकर कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे, क्योंकि वर्तमान में जो रेलवे स्टेशन का मार्ग है वह नगर के मुख्य बाजार से होकर जाता है जो बेहद संकरा है. वहां व्यापारियों द्वारा दोनों तरफ से सामान रख लेने से फोर व्हीलर भी मार्ग से निकल नहीं पाते. इसलिए मुख्य मार्ग निर्माण को लेकर रेलवे वर्षों से प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें-ग्रामीणों का विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, कार्यालय पर जड़ा ताला

रेलवे की भूमि पर बनी अवैध सब्जी मंडी की दुकानों को हटाने के लिए वर्षों से कोशिश चल रही है. इसी कोशिश के दौरान एक बार फिर अवैध रूप से बनी सब्जी मंडी की दुकानों को हटाने के लिए रेलवे द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं. सीनियर सेक्शन इंजीनियर रुड़की कार्यालय से जारी नोटिस में स्पष्ट लिखा गया है कि रेलवे पुल संख्या 1255 के नीचे बने अवैध निर्माण को 15 दिन के अंदर हटा दिया जाए, अन्यथा बल पूर्वक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कार्रवाई का खर्च भी देना होगा.

नोटिस मिलते ही एक बार फिर सब्जी मंडी के दुकानदारों में खलबली मच गई है. वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि कुछ नहीं होगा पहले भी ऐसे नोटिस मिल चुके हैं, तो कुछ दुकानदार स्टे लेने के लिए अदालत जाने की बात कह रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details