उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 सूत्रीय मांगों को लेकर रेल कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन - 16 demands of railways workers

रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. 13 सिंतबर से यह प्रदर्शन शुरू हो गया है और आगामी 18 सितंबर तक देश के अलग-अलग कोनों में रेलवे कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा.

railway workers protest
railway workers protest

By

Published : Sep 14, 2021, 8:29 AM IST

लक्सर:देशभर में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में लक्सर रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार उनके साथ छल कपट कर निजी करण का जो कार्य कर रही है. वह आने वाले समय में जनता को भारी पड़ेगा. कॉरपोरेट को लाभ पहुंचाने के लिए नए नए नियम देश में थोपे जा रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. 13 सिंतबर से यह प्रदर्शन शुरू हो गया है और आगामी 18 सितंबर तक देश के अलग-अलग कोनों में रेलवे कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, रेलेवे कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वह पुरानी पेंशन बहाली का मांग कर रहे हैं. सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. जो नई पेंशन योजना लागू की गई है उससे उनका गुजर बसर नहीं हो पा रहा है.

पढ़ें-कैंपटी फॉल में अचानक आया सैलाब, बाल-बाल बचे कई सैलानी, देखें वीडियो

कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए रेलवे का निजीकरण कर रही है. जो कर्मचारियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार की गलन नीतियों के खिलाफ कर्मचारी लामबंद है और जगह-जगह निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details