लक्सर:देशभर में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में लक्सर रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार उनके साथ छल कपट कर निजी करण का जो कार्य कर रही है. वह आने वाले समय में जनता को भारी पड़ेगा. कॉरपोरेट को लाभ पहुंचाने के लिए नए नए नियम देश में थोपे जा रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. 13 सिंतबर से यह प्रदर्शन शुरू हो गया है और आगामी 18 सितंबर तक देश के अलग-अलग कोनों में रेलवे कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, रेलेवे कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वह पुरानी पेंशन बहाली का मांग कर रहे हैं. सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. जो नई पेंशन योजना लागू की गई है उससे उनका गुजर बसर नहीं हो पा रहा है.