उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे तरुण प्रकाश, समस्याओं के निवारण का दिया भरोसा - रेलवे मंडल प्रबंधक का दौरा

लक्सर में चल रहे रेलवे के निर्माणाधीन कार्यों का रेल मंडल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने शुकवार को निरीक्षण किया. अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए.

railway divisional manager visit
रेलवे मंडल प्रबंधक पहुंचे लक्सर.

By

Published : Jan 24, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 12:42 PM IST

लक्सर:रेल मंडल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने लक्सर में चल रहे रेलवे के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए. बता दें कि शुक्रवार को मुरादाबाद के रेल मंडल प्रबंधक तरुण प्रकाश अपनी स्पेशल ट्रेन से लक्सर पहुंचे. उन्होंने लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस और निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म व अंडरपास का निरीक्षण भी किया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए.

लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे तरुण प्रकाश

यह भी पढ़ें:नकदी से जूझता बैंकिंग सेक्टर चिंताओं से घिरा, क्या आम बजट से मिलेगी राहत

इस दौरान लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने डीआरएम से मुलाकात की. इसके साथ ही लक्सर में अंडर पास मार्ग समेत रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं को उनके सामने रखा. जिस पर डीआरएम द्वारा सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया. वहीं लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा ने लक्सर में अंडर पास रेल मार्ग के निर्माण और कुंभ मेले के दौरान बाईपास से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का लक्सर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग की. जिस पर डीआरएम द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details