लक्सर: अगर आप ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे हैं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि रेलवे द्वारा ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है. बिना टिकट सफर करने पर वसूली जाने वाली जुर्माने की राशि टिकट से काफी ज्यादा है. ऐसे में आप टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करें. वहीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए लक्सर रेलवे स्टेशन (Laksar Railway Station) पर चेकिंग अभियान चलाया गया. अनाधिकृत रूप से यात्रा (travel without ticket in train) कर रहे यात्रियों से ₹1,56,300 का जुर्माना वसूला गया.
लक्सर रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिना टिकट यात्रियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए रेलवे विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान 384 यात्रियों से ₹1,56,300 का जुर्माना वसूला गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की शिकायतें मिल रही थी. वहीं यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शिकायत का संज्ञान लेकर रेलवे के अधिकारियों की टीम बनाई गई.