हरिद्वार: उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण संस्थान फरीदाबाद की ओर से उर्वरक के सटॉक का सत्यापन कर नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई. साथ ही टाम द्वारा उर्वरक स्टॉक का सत्यापन और नमूने भी लिए गए.
दरअसल, विभागीय टीम ने DAP (Diammonium phosphate)के 4, यूरिया के 3, जिंक के 3 और सिंगल सुपर फॉस्फेट का एक, यानी कि कुल 11 नमूने हरिद्वार के बहादराबाद, नारसन, लखनौता चौराह, झवरेडा, मंगलौर और रुड़की से लिए हैं. सभी नमूने जांच के लिए भारत सरकार की उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला फरीदाबाद भेजे जा रहे हैं. परिणाम आने पर मानक के अनुकूल न पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जएगी.