उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वस्तु एवं सेवा कर विभाग की सब्जी मंडी ज्वालापुर में छापेमारी, पकड़ी कई अनियमितताएं

बीते दिन जिले में जीएसटी विभाग (Haridwar GST Department) की अलग-अलग टीमों ने कई जगह छापेमारी की. कई दुकानदार इस दौरान दुकानों पर ताले डाल मौके से फरार हो गए. टीम ने कई थोक व्यापारियों के खातों की जांच की, कई घंटे चली जांच पड़ताल में विभागीय टीम को गड़बड़ी मिली है.

Haridwar GST Department
जीएसटी विभाग की छापेमारी

By

Published : Aug 5, 2022, 11:15 AM IST

हरिद्वार:बीते दिन जिले में जीएसटी विभाग (Haridwar GST Department) की अलग-अलग टीमों ने कई जगह छापेमारी की. गुरुवार को विभाग की एक स्पेशल टीम के ज्वालापुर स्थित सब्जी मंडी पहुंचने से वहां के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार इस दौरान दुकानों पर ताले डाल मौके से फरार हो गए. टीम ने कई थोक व्यापारियों के खातों की जांच की, कई घंटे चली जांच पड़ताल में विभागीय टीम ने लाखों रुपए कीमत के चावल में गड़बड़ी पाई.

गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग (haridwar gst department raid) की एक टीम ने गुरुवार को ज्वालापुर सब्जी मंडी स्थित गल्ला मंडी में अचानक छापेमारी की. विभागीय गाड़ियों में अधिकारियों की टीम को देखते ही कई आढ़तियों में अफरा-तफरी मच गई और वह दुकानों के शटर बंद कर आनन-फानन में फरार हो गए. कुछ दुकानें खुली मिलने पर टीम ने वहां पर खातों पड़ताल की. जांच में पता चला कि राज्य कर से बचने के लिए आढ़ती अब चावल को 25 और 50 किलो या इससे ज्यादा के बैग में नहीं रखते हैं, बल्कि 20 व 50 किलो के बैग में पैक कर बेच रहे हैं. ताकि वे राज्य कर से बच सकें. जिसके बाद आढ़तियों के दस्तावेज खंगालते हुए सामान की आवक और बिक्री का मिलान किया गया है.
पढ़ें-हरिद्वार में दवा कंपनी पर STF की छापेमारी, फैक्ट्री सील

बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की टीम को लंबे समय से गल्ला मंडी में टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी. आला अधिकारियों के निर्देश पर विभाग की एक टीम बेहद गोपनीय ढंग से गल्ला मंडी जा पहुंची. टीम की गाड़ियां देखते ही आढ़तियों के होश फाख्ता हो गए. कई आढ़ती आनन फानन में अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भागते नजर आए. टीम ने कुछ दुकानों पर जाकर जांच पड़ताल की जहां काफी गड़बड़ियां हाथ लगी हैं. सूत्र बता रहे हैं कि अभी तक लाखों की टैक्स चोरी पकड़ में आ चुकी है.

सीजीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर अजय सिंह ने बताया कि कई घंटों तक की गई छानबीन में प्रकाश में आया है कि राज्य कर से बचने के लिए अब व्यापारी बड़े पैक में नहीं बल्कि छोटे-छोटे पैकेट में चावल को रखकर बेच रहे हैं. आढ़तियों के यहां से 25 किलो के 5 हजार कट्टे मिले हैं, जिनकी एंट्री कर ली गई है. 25 किलो 50 किलो और 100 किलो के कट्टों में चावल पैक किया जा रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है. साथ ही इनके स्टॉक को भी विभाग ने अपने यहां दर्शा दिया है, ताकि रिटर्न भरने के टाइम इनसे कर वसूला जा सके. पकड़े गए चावल की बाजार में जहां लाखों में कीमत है, वहीं विभाग को अब अच्छा खासा कर भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details