हरिद्वार:बीते दिन जिले में जीएसटी विभाग (Haridwar GST Department) की अलग-अलग टीमों ने कई जगह छापेमारी की. गुरुवार को विभाग की एक स्पेशल टीम के ज्वालापुर स्थित सब्जी मंडी पहुंचने से वहां के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार इस दौरान दुकानों पर ताले डाल मौके से फरार हो गए. टीम ने कई थोक व्यापारियों के खातों की जांच की, कई घंटे चली जांच पड़ताल में विभागीय टीम ने लाखों रुपए कीमत के चावल में गड़बड़ी पाई.
गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग (haridwar gst department raid) की एक टीम ने गुरुवार को ज्वालापुर सब्जी मंडी स्थित गल्ला मंडी में अचानक छापेमारी की. विभागीय गाड़ियों में अधिकारियों की टीम को देखते ही कई आढ़तियों में अफरा-तफरी मच गई और वह दुकानों के शटर बंद कर आनन-फानन में फरार हो गए. कुछ दुकानें खुली मिलने पर टीम ने वहां पर खातों पड़ताल की. जांच में पता चला कि राज्य कर से बचने के लिए आढ़ती अब चावल को 25 और 50 किलो या इससे ज्यादा के बैग में नहीं रखते हैं, बल्कि 20 व 50 किलो के बैग में पैक कर बेच रहे हैं. ताकि वे राज्य कर से बच सकें. जिसके बाद आढ़तियों के दस्तावेज खंगालते हुए सामान की आवक और बिक्री का मिलान किया गया है.
पढ़ें-हरिद्वार में दवा कंपनी पर STF की छापेमारी, फैक्ट्री सील