हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस के साथ मिलकर नशीली दवाइयों की बिक्री में मिल रही शिकायतों के आधार पर छापेमारी की है. इस दौरान मौके पर कोई भी अवैध नारकोटिक्स ड्रग बरामद नहीं हुई, लेकिन मेडिकल स्टोर जब चेक किए गए, तो पांच मेडिकल स्टोर अपने लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे. साथ ही दो क्लीनिकों पर भी कोई दस्तावेज नहीं पाए गए हैं, जिससे ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने उन्हें बंद कर दिया है.
नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाया गया चेकिंग अभियान:जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि आज एसएसपी द्वारा हरिद्वार में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें सिडकुल क्षेत्र में आज कई मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिकों पर छापेमारी की गई. इस दौरान पांच मेडिकल स्टोर और दो क्लिनिकों को सील किया गया है.
गांवों में चलाया जाएगा अभियान :ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि सील किए गए क्लिनिकों को दिन के अंदर अपने कागजात ऑफिस में पेश करने को कहा गया है. वहीं, अगर वो कागज पेश नहीं कर पाए, तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान को ऐसे क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाएगा, जहां से बिना लाइसेंस के कई क्लीनिक और मेडिकल चलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं.