रुड़की: तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जबर्दस्तपुर के जंगलों में चल रही अवैध मिट्टी के खनन की सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. मगर इससे पहले ही खनन माफिया वहां से भागने में कामयाब हो गए. इस दौरान आनन-फानन में वाहनों को लेकर भागे खनन माफिया ने विद्युत लाइन के पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
बता दें कि अवैध खनन शिकायत पर रुड़की तहसीलदार टीम के साथ जबर्दस्तपुर गांव के जंगल में पहुंची. जहां खनन माफिया अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे थे. मगर प्रशासन के पहुंचने की खबर को सुनते ही सभी वहां से भाग गए. आनन-पानन में घटनास्थल से भागे माफिया वहां की विद्युत लाइन को भी नुकसान पहुंचा गये.