उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने 15 दिसंबर तक का गन्ना किसानों का किया भुगतान - Rai bahadur Narayan Singh Sugar Mill

लक्सर रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल की ओर से चालू पेराई सत्र में तीसरी बार किसानों को भुगतान किया गया है. शुगर मिल की ओर से 15 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान कर दिया गया है.

गन्ना किसानों का किया भुगतान
गन्ना किसानों का किया भुगतान

By

Published : Dec 29, 2021, 12:15 PM IST

लक्सर:रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने किसानों को चालू पेराई सत्र में 15 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान कर दिया है. मिल प्रबंधन ने 44.08 करोड़ रुपये के चेक समितियों को जारी कर दिए हैं.

लक्सर रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल की ओर से चालू पेराई सत्र में तीसरी बार किसानों को भुगतान किया गया है. लक्सर शुगर मिल चालू पेराई सत्र में 30 नवंबर तक का भुगतान किसानों को कर चुकी है. अब मिल ने 1 से 15 दिसंबर तक का भुगतान किसानों को किया है.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग: पूर्वी बांगर क्षेत्र को मिली पुल और डामरीकरण की सौगात, MLA को पहनाया चांदी का मुकुट

लक्सर शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि मिल ने 1 से 15 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का 44.08 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया है. उन्होंने किसानों से पर्ची मिलने के बाद ही गन्ने की कटाई शुरू कराने और अच्छी पैदावार के लिए मिल में निर्मित बायो कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details