लक्सर:रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने किसानों को चालू पेराई सत्र में 15 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान कर दिया है. मिल प्रबंधन ने 44.08 करोड़ रुपये के चेक समितियों को जारी कर दिए हैं.
लक्सर रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल की ओर से चालू पेराई सत्र में तीसरी बार किसानों को भुगतान किया गया है. लक्सर शुगर मिल चालू पेराई सत्र में 30 नवंबर तक का भुगतान किसानों को कर चुकी है. अब मिल ने 1 से 15 दिसंबर तक का भुगतान किसानों को किया है.