हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरिद्वार के नेहरू युवा केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तराखंडी स्वाभिमान संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने हरिद्वार से पूरे प्रदेश में लगभग 100 जगहों पर अपनी बात जनता के बीच रखी.
बता दें कि कांग्रेस के चुनाव अभियान को तेज करने के लिए राहुल गांधी देवभूमि के दौरे पर हैं. हरिद्वार में उत्तराखंडी स्वाभिमान संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी में बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि कोई भी अमीर लाइन में नहीं लगा, लेकिन गरीब जनता लाइन में लगने को मजबूर हुई. जबकि, सरकार अभी तक नोटबंदी के फायदे नहीं गिना पाई है.
राहुल गांधी ने चार लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की. ये भी पढ़ेंःकिच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'
2 करोड़ रोजगार और 15 लाख रुपए को लेकर बीजेपी को घेराःराहुल गांधी ने बरोजगारी पर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन यहां तो जो रोजगार कर रहे थे, वो ही बेरोजगार हो गए. पीएम मोदी ने 15 लाख रुपए मिलने की बात भी कही थी. जिसका कोई पता नहीं है. साथ ही कहा कि कोरोनाकाल में मोमबत्ती और थाली बजवाई गई. जब ऑक्सीजन से मौतें हो रही थी तो बीजेपी कहां थी? तब लोग मदद के लिए कांग्रेस को याद कर रहे थे.
कांग्रेस 4 लाख युवाओं को देगी रोजगारःकोरोनाकाल में प्रवासी मजदूरों को सड़क पर भटकने के लिए छोड़ दिया गया. बीजेपी के लोग सड़कों से गायब हो गए. प्रवासी मजदूरों की सुध तक नहीं ली गई. साथ ही उन्होंने चार धाम-चार काम संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 4 लाख युवाओं को रोजगार देगी और गैस सिलेंडर 500 रुपए से भी कम कीमत पर मिलेगा. जो जनता को बड़ी राहत होगी.
ये भी पढ़ेंःराकेश टिकैत ने यूपी और उत्तराखंड के किसानों से BJP को सबक सिखाने की अपील, कहा-चुनाव में सजा देने की जरूरत
दरवाजे पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएंःराहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दो हिंदुस्तान बना रही है. एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का. कांग्रेस उत्तराखंड से गरीबी को मिटाने का काम करेगी. स्वास्थ्य सुविधाएं दरवाजे पर मिलेगी. कांग्रेस मोटर साइकिल एंबुलेंस, ड्रोन से दवाइयां पहुंचाने का काम करेगी.
वहीं, किसानों पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन काले कृषि कानून लागू किए. कानून का लक्ष्य किसानों की मेहनत और शक्ति को छीनकर अरबपतियों को देना चाहती थी, लेकिन किसान आंदोलन पर डटे रहे. आखिरकार बीजेपी को झुकना पड़ा.
पीएम मोदी के दरवाजे किसानों के लिए बंदःउन्होंने कहा कि एक साल तक पीएम मोदी ने किसानों से बात तक नहीं की. उनके दरवाजे किसानों के लिए बंद थे. कांग्रेस प्रदेश के किसानों और युवाओं से मिलकर काम करना चाहती है. उधर, पीएम मोदी जनता की बात नहीं सुनते हैं, वो 21वीं सदी के राजा हैं. ऐसे में हमें वो व्यक्ति चाहिए. जो जनता के बीच जाए, उनकी समस्याओं को सुनें. ऐसे मुख्यमंत्री की जरुरत उत्तराखंड को है. वहीं, कुंभ घोटाला, कोरोना महामारी से मौतों पर भी बीजेपी को घेरा.