हरिद्वारःऔद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
हरिद्वारः फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - हरिद्वार फैक्ट्री में आग
17:59 September 22
हरिद्वार के सिडकुल स्थित रोकमेंन कंपनी की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के मुताबिक, सिडकुल सेक्टर 10 में स्थित रोकमेंन कंपनी में आग लगी है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
ये भी पढ़ेंःटिहरी झील में शुरू हुई वोटिंग, लौटी रौनक
गनीमत रही के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल, फायर ब्रिगेड मामले की जांच में जुट गई है कि आग किसी वजह से लगी. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में बाइक के पार्ट्स बनाए जाते थे.