हरिद्वार:हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, हरिद्वार पुलिस ने अब तेज रफ्तार वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. हरिद्वार में महाकुंभ शुरू हो गया है. जिसे देखते हुए हरिद्वार हाईवे पर स्पीड रडार गन की मदद से चालक की स्पीड नापी जाएगी. अगर किसी वाहन की स्पीड 50 किलोमीटर से अधिक होगी तो स्पीड रडार गन से उसकी स्पीड नापकर चालान की कार्रवाई करेगी. साथ ही 3 महीने के लिए चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा.
हरिद्वार में सीपीयू इंस्पेक्टर देवेन्द्र तोमर ने बताया कि देहरादून से रुड़की तक 4 लेन हाईवे बनने के बाद स्पीड लिमिट निर्धारित की गई है. यदि कोई इसका उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्पीड रडार गन की खासियत यह है कि यह दूर से ही हुए वाहन की स्पीड माप लेती है.