हरिद्वार:पिछले दिनों हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी में हुए खनन पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. क्षेत्र के ही एक निवासी जसविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर खनन की अनुमति दी गई थी, उस स्थान की जगह अन्य स्थान पर खनन हुआ है, जो कि पूरी तरह से अवैध है. इससे पहले कांग्रेस ने भी खनन पर सवाल उठाए थे. इसके जवाब में पट्टाधारी ने पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा था.
लालढांग निवासी जसविंदर सिंह प्रेस वार्ता करने हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया कि रसूलपुर मीठी बेरी खसरा नंबर 1890 में 8000 घन मीटर और खनिज निकासी की अनुमति दी गई, जो की पूरी तरह से अवैध है. अब उन्होंने आरोप लगाया कि जहां खनन पट्टे की अनुमति दी गई है, वहां पर कोई खनन नहीं हुआ है. जबकि अन्य स्थान पर मशीनों द्वारा जमीन को खोद डाला गया है.