रुड़की: कोविड काल के इस दौर में जहां बहुत से लोग आपदा में अवसर ढूंढ़ते हुए बेड, रेमडेसिविर सहित ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. वहीं मंगलौर के विधायक काजी निजामुद्दीन ने अपने निजी खर्चे पर लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने मुम्बई से 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाएं हैं. यह कंसंट्रेटर कोरोना के मरीजों को जीवनदान देने का काम करेंगे. इस वक्त सबसे ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ही हो रही है.
मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने यह कंसंट्रेटर देर रात ही हवाई जहाज के माध्यम से मुंबई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक मंगवाए. फिर उन्हें बड़े वाहन में मंगलौर अपने आवास लेकर पहुंचे. जिसके बाद इन्हें मंगलौर विधानसभा के प्रत्येक गांव में बांटा जाएगा. बाकी मंगलौर कस्बे के लोगों को समर्पित किए जाएंगे.