लक्सर: क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के पास दो विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना लोगों ने लक्सर वन विभाग के अधिकारी गौरव अग्रवाल को दी. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया लक्सर सीमेंट फैक्ट्री के पास दो विशालकाय अजगर की सूचना प्राप्त हुई थी.
उन्होंने कहा कि एक अजगर की लंबाई लगभग 8 फुट व दूसरे की लंबाई 12 फुट से अधिक हेै. दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़कर पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया है. वहीं अजगर के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.