उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: दो अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - snake found in laksar news

लक्सर में एक सीमेंट फैक्ट्री के पास दो विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़कर पथरी के जंगल में छोड़ दिया है.

snake found in laksar haridwar
अजगर मिलने से मचा हड़कंप.

By

Published : Jan 4, 2021, 9:59 PM IST

लक्सर: क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के पास दो विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना लोगों ने लक्सर वन विभाग के अधिकारी गौरव अग्रवाल को दी. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया लक्सर सीमेंट फैक्ट्री के पास दो विशालकाय अजगर की सूचना प्राप्त हुई थी.

उन्होंने कहा कि एक अजगर की लंबाई लगभग 8 फुट व दूसरे की लंबाई 12 फुट से अधिक हेै. दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़कर पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया है. वहीं अजगर के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें-रामनगर: धनगढ़ी में NH पर आया हाथियों का झुंड, मची अफरा-तफरी

बता दें कि लक्सर क्षेत्र में विशालकाय अजगर का मिलना लगातार जारी है. इससे पहले भी लक्सर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने एक विशालकाय अजगर को ग्राम मोहम्मदपुर से पकड़ा था. पकड़े गए अजगर की लंबाई 15 फुट से अधिक थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details