उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः ढाबे में आ गया अजगर, मचा हड़कंप

हरिद्वार के बस स्टैंड स्थित ढाबे पर देर रात एक विशालकाय अजगर मिला. जिस समय यह अजगर ढाबे पर निकला, उस समय ढाबे पर काफी लोग सो रहे थे. शोर सुनकर लोग जागे और ढाबे से बाहर निकले. लोगों ने खुद ही अजगर को पकड़ लिया.

python
अजगर

By

Published : Apr 29, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 10:30 AM IST

हरिद्वारः बस स्टैंड के पास स्थित एक ढाबे पर देर रात एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. अजगर देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर से पहुंची. तब तक लोगों ने अजगर को खुद ही पकड़ लिया. इस दौरान लोगों ने अजगर को क्षति भी पहुंचाई.

ढाबे में अजगर.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के बस स्टैंड स्थित ढाबे पर एक अजगर मिला. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. जिस समय यह अजगर बस स्टैंड के पास ढाबे पर निकला, उस समय वहां काफी लोग सो रहे थे. कुछ लोगों के शोर मचाने पर सो रहे लोग जागे और ढाबे से बाहर निकले. गनीमत रही कि अजगर की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने खुद ही अजगर को पकड़ लिया और इधर-उधर घसीटा.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: कजाकिस्तान से तुंगनाथ घाटी पहुंचे 'मेहमान'

ढाबे के कर्मचारी ने बताया कि जिस जगह अजगर निकला, वहां पर काफी लोग थे. यह अजगर काफी बड़ा था. इस अजगर को स्थानीय लोगों ने खुद ही पकड़ा. कर्मचारी ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, लेकिन सूचना देने के काफी देर बाद टीम पहुंची और अजगर को ले गई.

Last Updated : Apr 29, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details