लक्सरः हरिद्वार के लक्सर वन क्षेत्रीय रेंज स्थित लालपुर गांव में किसान के ट्यूबवेल में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई. सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ा.
बाप रे! इतना लंबा अजगर, रेस्क्यू में वन विभाग के छूटे पसीने - अजगर का रेस्क्यू
लक्सर के लालपुर गांव में ट्यूबवेल में विशालकाय अजगर निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. अजगर को देख किसान सकते में आ गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा. अजगर की लंबाई 18 फीट और वजन 60 किलो है.
मामले के तहत ब्लॉक खानपुर के लालपुर गांव निवासी किसान उदय सिंह के खेत में लगे ट्यूबवेल में अजगर दिखाई दिया. अजगर को देख किसान सकते में आ गए. विशालकाय अजगर की खबर आग की गांव में फैल गई, इसके बाद अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
ग्रामीणों ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी. थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया. वन क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार अग्रवाल के मुताबिक अजगर की लंबाई 18 फीट व वजन लगभग 60 किलो है. अजगर को सकुशल जंगल में छोड़ा गया है.