हरिद्वार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए बयान पर धर्मनगरी हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित समाज ने विरोध (Protest against Rahul Gandhi in Haridwar) जताया. इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों ने इस मामले पर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक ओर तो देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनका 'यह भारत पुजारियों का देश नहीं है' वाला बयान सामने आया है.
उज्ज्वल पंडित ने कहा हम राहुल गांधी के इस बयान की निंदा करते हैं. राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि जिस भारत में सनातन परंपराएं इतनी मजबूत हैं कि हजारों वर्ष तक गुलाम रहने के बाद भी भारत आज भी विश्व में अपना अलग परचम लहराए हुए है. भारत पुजारियों, पुरोहितों, संस्कृति, धर्म, व्रत, त्यौहार, पुण्य, यज्ञ और कर्म प्रधानता का देश है. ऐसे भारत के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कर भारत में विघटन पैदा करना इन लोगों का उद्देश्य है.