हरिद्वार: कुंभ नगरी हरिद्वार मां गंगा में अस्थि विसर्जन कराने वाले लोग काफी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है. जिनके पास निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उनका कोरोना टेस्ट बॉर्डर पर ही किया जा रहा है. उसके बाद ही किसी को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है.
हरिद्वार में भी कोरोना के दूसरी लहर का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की भी कोताही नहीं बरतना चाह रहा है. इस समय हरिद्वार में भारी संख्या में अस्थि विसर्जन करने वाले लोग आ रहे हैं. उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है.