हरिद्वार:सोमवार को आम आदमी पार्टी ने 'आपका स्वास्थ्य हमारा संकल्प' कार्यक्रम चलाया. कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगों के ऑक्सीजन लेवल व पल्स नापे गए. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई.
इस अवसर पर पार्टी की जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी सोमवार से पूरे प्रदेश में ये अभियान हर विधानसभा स्तर पर चला रही है. इस अभियान के तहत हर वार्ड में घर-घर जाकर ऑक्सीमीटर से निःशुल्क जांच की जा रही है. आज प्रदेश में हालात बेहत खराब हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू भी तेजी से पैर पसार रहा है. मुख्यमंत्री स्वयं होम क्वारंटीन हैं साथ ही शहरी विकास मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.