उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ई-संवाद यात्रा के तहत आमजन की सुनीं जाएगी समस्या, मौके पर होगा निस्तारण: स्वामी यतीश्वरानंद

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Cabinet Minister Swami Yatheeswaranand) ने मुख्य सेवक आपके द्वार ई-संवाद यात्रा को रवाना किया. इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ई-संवाद यात्रा के तहत आम जनता की समस्या सुनीं जाएगी.

Uttarakhand
ई-संवाद यात्रा

By

Published : Dec 9, 2021, 6:59 AM IST

हरिद्वार: मुख्य सेवक आपके द्वार ई-संवाद यात्रा(Mukhy Sevak Aapke Dwar E-Samvad Yatra) उत्तराखंड के तहत जनता की समस्या सुनने के लिए शहरों से लेकर गांव-गांव जाएगी. ई-संवाद यात्रा का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा अभियान के तहत जनता की समस्या सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचेगी और तत्काल निवारण होगा. वहीं सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के यात्रा को स्थगित किया गया है.

डामकोठी परिसर में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Cabinet Minister Swami Yatheeswaranand) ने मुख्य सेवक आपके द्वार ई-संवाद यात्रा को रवाना किया. इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ई-संवाद यात्रा के तहत आम जनता की समस्या सुनीं जाएगी. ई-संवाद यात्रा के माध्यम से समस्या बताने वाला व्यक्ति मुख्यालय से जुड़ेगा और उसकी समस्या रिकार्डिंग होगी. समस्या का प्रिंट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजा जाएगा और तत्काल निवारण होगा.

पढ़ें-अरविंद पांडे बोले- अपने बच्चों को सेटल करने में जुटे कांग्रेसी, यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर ये कहा

इसके तहत समस्या का निवारण न करने पर संबंधित विभाग की जवाबदेही होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आमजन की प्रत्येक समस्या को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की हुई है. सभी अधिकारी अपने कार्यलय में सुबह 10 बजे से बैठकर दो घंटे तक समस्या सुनेंगे.

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगी. वहीं जनता से संवाद के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए कन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ सेना के कई अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details