लक्सरः जल्द ही गर्मियों का सीजन शुरू होने वाला है लेकिन क्षेत्र में हैंडपम्पों की स्थिति दयनीय है. लक्सर-हरिद्वार रोड के पास स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में जल संस्थान ने कॉलोनी वासियों के लिए जल आपूर्ति के लिए एक हैंडपंप लगाया था. लेकिन कुछ दिन पहले वाल्मीकि मोहल्ले में ठेकेदार ने सड़क निर्माण के दौरान इस हैंडपंप को दबा दिया. जिससे हैंडपम्प सड़क के लेवल पर आ गया है. ऐसे में अब लोगों को जलापूर्ति के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, अब इस मोहल्ले के लोगों को पीने के पानी की समस्या पैदा हो गयी है, जिस समय सड़क का निर्माण हो रहा था उस समय कॉलोनी के लोगों ने सड़क निर्माण संस्था व ठेकेदार से इस हैंडपम्प की ऊंचाई बढ़ाने के लिए बोला था, लेकिन ठेकेदर ने इनकी एक न सुनी और सड़क का काम पूरा कर चलता बना. कॉलोनी के लोगों ने कई बार इस मामले की शिकायत विभाग को की है, लेकिन विभाग ने भी कोई सुनवाई नहीं की. समाजसेवी अनुज ने बताया के इस हैंडपम्प से मोहल्ले वालों के साथ साथ बस से उतरने वाले यात्री भी पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं.
लेकिन सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने अपनी हटधर्मिता के चलते इस हैंडपम्प को अनदेखा कर दिया. कॉलोनीवासियो को स्वच्छ जल पीने से वंचित कर दिया. आलम यह है कि हैंडपंप तो पानी दे रहा है मगर ऊंचाई कम होने की वजह से आप पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते.