हरिद्वार:पीएम मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने के लिए हरिद्वार डीपीएस के आठवीं क्लास के छात्र गर्व सक्सेना इसरो मुख्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ माता-पिता और उनका छोटा भाई भी है. चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग देखने को लेकर गर्व और उनका परिवार बेहद खुश है.
गर्व सक्सेना का कहना है कि वह बेहद खुश है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा. साथ ही चांद पर चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग देखने को भी मिलेगी. गर्व ने बताया कि इसरो की क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें सभी सवालों के सही जवाब देने के बाद उनको यह मौका मिला है. जिसके बाद अब वे अपने सारे डॉक्यूमेंट लेकर परिवार के साथ बेंगलुरु जा रहे हैं.
पढे़ं-शादी के नाम पर रेलवे अधिकारी से लाखों की ठगी, फिल्मी स्टाइल में लोगों को लूटता था ये गिरोह
गर्व के पिता पंकज का कहना है कि वे ट्रेन से बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं. कल गुरुवार सुबह वे लोग बेंगलुरु पहुंचेंगे. उनका कहना है कि वे कोशिश करेंगे कि उनकी मुलाकात भी प्रधानमंत्री से हो. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री को उत्तराखंड और देश के विकास के लिए इसी तरह कार्य करते रहने की गुजारिश करेंगे. वे कहते हैं कि इस प्रतियोगिता में उनके बच्चे का चयन हुआ है, जिससे वे बेहद खुश और गौरवांवित हैं.
हरिद्वार के रहने वाले गर्व सक्सेना चंद्रयान 2 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण पीएम मोदी के साथ देखेंगे. हरिद्वार के डीपीएस पब्लिक स्कूल का छात्र गर्व सक्सेना देश के कुल 22 और उत्तराखंड में उन 2 छात्रों में से एक हैं, जिन्हें पीएम मोदी के साथ चंद्रयान 2 की लैंडिंग देखने का मौका मिला है.