उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकता, भरी हुंकार - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया.

etv bharat
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

By

Published : Dec 12, 2019, 5:45 PM IST

लक्सर:आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीम को ज्ञापन भी सौंपा.

बता दें कि गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष रितु स्वामी की अगुवाई में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंची और जोरदार प्रदर्शन किया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के जंगलों से होगी यूकेलिप्टस की विदाई, जानिए क्या है वजह

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि, आंगनबाड़ी कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए, अन्य सरकारी स्कूलों की तरह सर्दी और गर्मी में अवकाश घोषित किया जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा निवृत्त होने पर पेंशन दी जाए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी उच्च पद पर और समान वेतन लागू किया जाए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया जाए.

ये भी पढ़ें: पौड़ीः कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा समाज कल्याण विभाग, कामकाज पर पड़ रहा प्रभाव

वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पिछले काफी समय से वे मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं, कार्यकर्ताओं का कहना है कि उच्चाधिकारियों द्वारा उनका लगातार शोषण किया जा रहा है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details