उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: लोगों ने किया नागरिक संशोधन बिल का विरोध, केंद्र सरकार को दी ये चेतावनी

नागरिकता संशोधन बिल को पूरे देश में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में रुड़की में भी नागरिक संशोधन बिल का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.

roorkee
लोगों ने किया नागरिक संशोधन बिल का विरोध

By

Published : Dec 19, 2019, 1:54 PM IST

रुड़की: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सभी समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देशभर में इस कानून के खिलाफ आंदोलन बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये कानून संविधान के खिलाफ है.

लोगों ने किया नागरिक संशोधन बिल का विरोध
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को ले कर लोगों में उबाल बढ़ता जा रहा है, जिसका लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में रुड़की में भी एनआरसी का विरोध देखने को मिला है. स्थानीय लोग बड़ी तादाद में रैली निकालकर एनआरसी बिल का विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी इस बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन, बीजेपी भी नहीं रही पीछे

प्रदर्शनारियों का आरोप है कि, एनआरसी के जरिए सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है. एनआरसी के लागू होने से उन्हें आने वाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इस कानून को वापस न लिया गया तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details