उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में रेलवे मजदूर यूनियन का प्रदर्शन, रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन - Protest of Railway Mazdoor Union in Laksar

लक्सर में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने रेलवे विभाग में 91 हजार पोस्ट सरेंडर किये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा.

लक्सर में रेलवे मजदूर यूनियन का प्रदर्शन
लक्सर में रेलवे मजदूर यूनियन का प्रदर्शन

By

Published : Jun 4, 2022, 11:04 AM IST

लक्सर: उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने रेलवे विभाग में 91 हजार पोस्ट सरेंडर किये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा. उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के लक्सर शाखा अध्यक्ष सुभान खान के नेतृत्व में यूनियन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने लक्सर में प्रदर्शन किया तथा मांगों को लेकर रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे विभाग द्वारा 91 हजार पोस्टों को सरेंडर किया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे के आवासों के किराए में प्रतिवर्ष दस फीसदी की वृद्धि की जा रही है. जबकि आवासों का मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है. पिछले डेढ़ वर्ष से रोके गए डीए का एरियर तत्काल जारी किए जाने, गेटमैन की ड्यूटी 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे किए जाने, नई पेंशन नीति को हटाकर पुरानी पेंशन नीति लागू की जाने आदि मांगों को लेकर यूनियन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

पढ़ें: गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय मध्य प्रदेश का श्रद्धालु बहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details