हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने नशे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया. जिसमें स्मैक, चरस, गांजा जैसे नशे के खिलाफ एक अभियान शुरू करने की मांग की है. भैरव सेना के अध्यक्ष विनोद गिरि ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी स्मैक और गांजे को अपने जीवन में उतार रही है. हरिद्वार धर्मनगरी कैसे नशा मुक्त हो इसको लेकर आज हमने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है.
भैरव सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान का कहना है कि हम लगातार नशे के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन सरकार अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. भैरव सेना के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस अभियान को जारी रखेंगे, जब तक हरिद्वार धर्मनगरी नशा मुक्त नहीं होती.