उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में नशे के खिलाफ भैरव सेना का प्रदर्शन, प्रशासन से की ये मांग

धर्मनगरी हरिद्वार में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने नशे के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से युवाओं को नशे के दलदल से निकालने की मांग की है.

bhairav sena News
हरिद्वार में नशे के खिलाफ भैरव सेना का प्रदर्शन

By

Published : Dec 27, 2021, 7:33 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने नशे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया. जिसमें स्मैक, चरस, गांजा जैसे नशे के खिलाफ एक अभियान शुरू करने की मांग की है. भैरव सेना के अध्यक्ष विनोद गिरि ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी स्मैक और गांजे को अपने जीवन में उतार रही है. हरिद्वार धर्मनगरी कैसे नशा मुक्त हो इसको लेकर आज हमने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है.

भैरव सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान का कहना है कि हम लगातार नशे के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन सरकार अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. भैरव सेना के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस अभियान को जारी रखेंगे, जब तक हरिद्वार धर्मनगरी नशा मुक्त नहीं होती.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: HP कंपनी के बेरोजगार कर्मचारियों ने पकौड़े तलकर जताया विरोध

आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक रणनीति बनाई है और उसके तहत हम इसमें नशे को कैसे रोका जाए, उस पर काम करेंगे. आज के युवा ज्यादातर स्मैक का नशा करने लगे हैं. जिससे उनका परिवार टूट रहा है. लेकिन इसमें पुलिस प्रशासन अभी तक इसे रोकने में नाकाम नजर आती है. ऐसे में भैरव सेना पुलिस के साथ मिलकर इस नशा मुक्त मुहिम को आगे बढ़ाएगी और युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकालेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details