हरिद्वार: गंगा स्कैप चैनल मामले को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने पिछले कई दिनों से तीर्थ पुरोहित मुखर हैं और धरने देकर विरोध जता रहे हैं. वहीं सरकार द्वारा इस मामले को संजीदगी से न लिए जाने का आरोप लगाते हुए तीर्थ पुरोहितों ने 15 अक्टूबर से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है. गौर हो कि पुरोहित समाज पिछले 22 दिनों से हर की पौड़ी पर धरने पर बैठे हैं. तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा मांग की जा रही है कि वर्तमान सरकार जल्द इस शासनादेश को रद्द किया जाए, जिससे की सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की भावना को आहत होने से बचाया जा सके. जिसके लिए बीते दिन तीर्थ पुरोहित समाज ने गंगा स्कैप चैनल वाले शासनादेश को रद्द करने की मांग को लेकर हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड पर सद्बुद्धि यज्ञ किया था.
पढ़ें- गंगा स्कैप चैनल शासनादेश को रद्द करने की मांग पर अड़े पुरोहित, किया सद्बुद्धि यज्ञ
वहीं, तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को सुराज सेवा दल ने समर्थन दिया है. सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा जल की अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित कर गंगा की अस्मिता से खिलवाड़ किया जा रहा है. गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी गलती के लिए संतों के समक्ष माफी मांग चुके हैं. लेकिन गंगा के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार वादा करने के बावजूद अध्यादेश पर कुण्डली मारकर बैठी हुई है.