हरिद्वार/बागेश्वर:सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ उत्तराखंड के कई जिलों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. अब राजनीतिक पार्टियां भी इस समय का लाभ उठाने से पीछे नहीं हट रही हैं. आज हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंपा. जिसमें अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द समाप्त करने की मांग की गई है.
इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा से ही युवाओं की अनदेखी करती रही है. आज भी इस तरह की योजना का फैसला करके बीजेपी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार देश के भविष्य को अंधेर की तरफ धकेलना चाह रही है. आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा अग्निपथ योजना को लाकर बीजेपी सरकार ने अपनी असलियत सबके सामने रख दी है, जो सरकार युवाओं की हितैषी नहीं है.