उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Agnipath Scheme Protest: AAP ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, युवाओं के समर्थन में उतरे कई नेता - अग्निपथ योजना का उत्तराखंड में विरोध

देशभर में अग्निपथ को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. युवाओं के आक्रोश की आग में कई ट्रेनें जलकर राख हो गई हैं और कई सेवाएं बाधित हो गईं हैं. देशभर में प्रदर्शनों का दौर जारी है. उत्तराखंड में भी इसे लेकर प्रदर्शन जारी है.

Agnipath scheme protest
अग्निपथ को लेकर राजनीति शुरू

By

Published : Jun 17, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 3:56 PM IST

हरिद्वार/बागेश्वर:सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ उत्तराखंड के कई जिलों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. अब राजनीतिक पार्टियां भी इस समय का लाभ उठाने से पीछे नहीं हट रही हैं. आज हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंपा. जिसमें अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द समाप्त करने की मांग की गई है.

इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा से ही युवाओं की अनदेखी करती रही है. आज भी इस तरह की योजना का फैसला करके बीजेपी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार देश के भविष्य को अंधेर की तरफ धकेलना चाह रही है. आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा अग्निपथ योजना को लाकर बीजेपी सरकार ने अपनी असलियत सबके सामने रख दी है, जो सरकार युवाओं की हितैषी नहीं है.

अग्निपथ को लेकर राजनीति शुरू

पढ़ें-Agnipath scheme protest : कई राज्याें में बवाल, ट्रेनों में आगजनी, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, आठ गंभीर

बागेश्वर में युवाओं के समर्थन में आये पूर्व विधायक प्रत्याशी:अग्निपथ योजना के विरोध में बेरोजगार युवाओं के समर्थन में बागेश्वर के पूर्व विधायक प्रत्याशी बालकृष्ण भी उतर आये हैं. पूर्व विधायक प्रत्याशी बालकृष्ण ने अपने समर्थकों व युवाओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को मामले में ज्ञापन भेजा है. बालकृष्ण ने विरोध करते हुए कहा यह योजना बेरोजगारों युवाओं के लिए केंद्र सरकार का धोखा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को बहका रही है. उनके भविष्य को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details