लक्सर: दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के मंदिर को तोड़े जाने को लेकर दलित संगठनों में भारी रोष व्याप्त है. जिसके चलते आए दिन जगह-जगह धरने प्रदर्शन व आंदोलन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में लक्सर में भी प्रदर्शन किया गया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है.
बता दें कि संत रविदास के मंदिर को तोड़े जाने को लेकर दलित सेना, भीम आर्मी, दलित एकता मंच व बसपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है. इन संगठनों से जुड़े लोगों ने एकत्रित होकर जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया.