रुड़की: न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने 16 सितंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने व्यवसायिक व निजी वाहनों पर दस से पचास फीसदी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है. जिसका एसोसिएशन विरोध कर रहा है.
बता दें कि रुड़की ट्ऱांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने संसोधित न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में जो निर्णय लिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी यातायात नियमों का पालन जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई का सहयो करते हैं. लेकिन जिस तरह सरकार ने जुर्माना राशि में अधिक बढ़ोतरी की है. वह ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की कमर तोड़ने का निर्णय है.