हरिद्वार: बैरियर नंबर-6 स्थित हनुमान मंदिर के पास देसी शराब की नई दुकान खोलने को लेकर स्थानीय लोगों और हिन्दू संगठनों में आक्रोश है. जिसके कारण आज लोगों ने मौके पर जाकर इस दुकान को खोलने का जमकर विरोध किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौके पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आबकारी विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए. देसी शराब के ठेके को क्षेत्र में खोलने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पहले से ही यहां अंग्रेजी शराब की दुकान है. जिसके कारण इस क्षेत्र में आये दिन जाम लगता रहता है.
देसी शराब की दुकान के विरोध में उतरे स्थानीय. ये भी पढ़े:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आस-पास कई मंदिर और स्कूल हैं. रोजाना यहां शराबी किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करते रहते हैं. जिसके कारण बच्चों की मनोदशा पर गलत असर पड़ता है. जिसक कारण वह अब नई देशी शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें:आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पहले से खुली शराब की दुकान से स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी काफी प्रभावित रहती है. शराब की दुकान की वजह से क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है. यही वजह है कि यह स्थानीय लोग क्षेत्र में नई शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने मांग ना माने जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.