हरिद्वार:प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कुंभ मेला प्रशासन द्वारा कांवड़ मेला रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि कुंभ मेला प्रशासन एवं उत्तराखंड प्रशासन को व्यापारी हित में एवं हिंदू हित में अपने निर्णय पर पुनः विचार करना चाहिए.
नीरज सिंघल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी कांवड़ मेले को करोना के नाम पर निरस्त किया गया था. आज तो पहले से स्थिति बहुत ही बेहतर है, कुंभ मेला प्रशासन को कांवड़ मेले विधिवत संपन्न करवाकर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रशासनिक क्षमता का परिचय देना चाहिए. कांवड़ मेले की प्रथम रिहर्सल माना जाना चाहिए और अपनी कार्य क्षमता की परख करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला कुंभ मेला प्रशासन द्वारा रद्द करने का विरोध करते हैं.